Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

इन 17 तरीकों से हो सकेगी 500-2000 नोट की पहचान!

भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया है, जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट बैंकों और डाकघरों में पहुँच चुके हैं। गुरुवार से लोग पुराने नोटों से नए नोटों को बदल सकते हैं, RBI ने एक ब्रीफिंग के दौरान नई नोटों के ये 17 फीचर बताये थे।

अगले पेज पर जानें नई नोटों के नए फीचर:

 

नई नोटों के 17 नए फीचर:

  1. New currency notes में किसी तरह का कोई लेटर नहीं होगा। इसके अलावा इसमें रिज़र्व बैंकके नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
  2. नोट के पीछे की तरफ छपाईवर्ष ‘2016’ छपा होगा, वहीं पीछे की ओर मंगलयान की तस्वीर होगी.
  3. नोट के आगे और पीछे का डिजाइन, ज्योमैट्रिक पैटर्न, रंग के हिसाब से होगा.
  4. दो हज़ार रुपए के new currency notes मैजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग के होंगे.
  5. इसमें महात्मा गांधी की नई श्रृंखला वाली तस्वीर होगी।
  6. नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हज़ार रुपए लिखा होगा.
  7. पहचान वालेमार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है.
  8. दो हज़ार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य होगा; जो रोशनी में दिखेगा।
  9. नोट में देवनागरी में भी नोट का मूल्य, यानी 2000 लिखा होगा।
  10. इसके बीच में महात्मा गांधी का पोट्रेट होगा।
  11. नोट पर दो हज़ार की लेटेंट तस्वीर भी होगी.

कई हैं और भी तरीके

  1. गांधीजी की तस्वीर के साइड में लेटेंट तस्वीर होती है.
  2. इसमें जितने का नोट है, उसकी संख्या लिखी होगी।
  3. सुरक्षा धागे में ‘भारत’, आरबीआई और 2000 लिखा होगा.
  4. नोट को झुकाने पर इसका धागा हरे से नीले रंग में बदलेगा।
  5. बायीं तरफ छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हज़ार लिखा होगा।
  6. नीचे से दाएं तरफ रुपए के चिन्हके साथ 2000 लिखा होगा.
  7. ये कलर-चेंज स्याही में लिखा होगा, जो हरे से नीले रंग में बदलेगा।
  8. नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज़, प्रॉमिस क्लॉज़और गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे.
  9. वहीं इसी तरफ आरबीआई का चिन्ह भी होगा।
  10. कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोट्रेट, अशोक पिलर और ब्लीड लाइन और पहचान कामार्क उभरा हुआ होगा।
  11. नोट के ऊपर से बायींतरफ और नीचे से दायीं तरफ नंबर पैनल होगा.
  12. पैनल में नंबर छोटे से बड़े होंगे।
  13. दाएं तरफ 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क होगा।
  14. दाएं तरफ में रेक्टेंगलका निशान उभरा हुआ होगा, जिसमें 2000 लिखा होगा।
  15. नोट के बायीं और दायीं तरफ सात एंगुलर ब्लीड लाइन उभरी हुई होगी।
  16. नोट के दाएं तरफ ही अशोका पिलर होगा।

 

Related posts

पीएम मोदी LIVE: देश को कर रहे हैं संबोधित!

Vasundhra
8 years ago

पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल की तनख्वाह का सच

Kamal Tiwari
8 years ago

कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान पर काम कर रही सरकार : राजनाथ

Namita
7 years ago
Exit mobile version