[nextpage title=”special commandos” ]
पूंछ और उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर के लिया है। जम्मू-कश्मीर के पूंछ और उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने सख्त रूख अख्तियार किया है। सरकार ने सेना को उचित कार्रवाई की पूरी छूट दे दी। इसके बाद सेना के जांबाज कमांडों पाक अधिकृत कश्मीर में 3 किमी अन्दर तक घुस गयें।
- भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके 8 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत किया है।
- भारतीय सेना ने 4 घण्टे चले इस सर्जिकल स्ट्राइक में 40 आतंकियो को ढेर कर दिया।
- भारत की ओर से हमला होने के बाद दो पाकिस्तानी सैनिक लॉन्च पैड की सुरक्षा में जुट गए थे, और इस हमले में वो भी मारे गयें।
जानिए कहा और कैसे हुई जवानों की ट्रेनिंग…
[/nextpage]
[nextpage title=”special commandos 2″ ]
- भारतीय सेना के जिन कमांडो के पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक से देश में जश्न का मौहोल है।
- इन जाबाज कमांडो को सर्जिकल स्ट्राइक की ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश के आगरा में दी गई थी।
- आगरा के मलपुरा में कमांडो को पैराजम्पिंग की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 300 आतंकी PoK छोड़कर भागे!
- आतंकियों को मार गिराने वाले जांबाज कमांडो को आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया।
- सेना के मलपुरा में कमांडो को 20 हजार फीट ऊंचाई से विमान से छलांग लगाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
- यहां हर साल एयरफोर्स और सेना के जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है।
- पैरा बिग्रेड में भर्ती होने वाले जवानों को ट्रेनिंग के लिए आगरा भेजा जाता है।
उड़ी का बदलाः भारतीय सेना ने दिखाई अपनी ताकत, देश में जश्न का माहौल!
[/nextpage]