भारत की राजधानी दिल्ली के पुलिस थानों में बड़ी तब्दीली होने जा रही है.पुलिस थानों में बच्चों के लिए रंग बिरंगे कमरें होंगें.आपराधिक मामलों में थाने आ रहे बच्चों की सुविधाओं के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है,.अब सरकार इस कार्य में कितनी सफल होती है ये वक़्त बतायेगा.
एनसीपीसीआर और यूनिसेफ का गठजोड़
- इस बड़ी तब्दीली को अंजाम देने के लिए पुलिस एनसीपीसीआर और यूनिसेफ का गठजोड़ हुआ है.
- इस योजना के तहत सारी जानकारी इकट्ठा होते ही रणनीति तैयार की जायेगी
- जिसपर काम शुरू हो चुका है.थानों के निर्माण में भी बदलाव होगा.
- दिल्ली के थानों में आने जाने के लिए अलग दरवाज़े होंगें.
- जिससे बच्चों की मानसिकता पर असर ना पड़े.
- साथ ही पुलिस कर्मियों की तैनाती सादे वस्त्रों में भी होगी.
- महिला पुलिस को भी इस योजना में शामिल किय्या जाएगा.
- ये सारे प्रस्ताव इस योजना के तहत लागू हो सकते हैं.
चर्चाओं और बैठकों का दौर जारी
- 13 जिलों के एसीपी-एसजेपीयू (विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट) सदस्य
- एनसीपीसीआर के अधिकारी और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक हुई.
- दिल्ली स्थित 13 जिलों के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए.
- बैठक में दिल्ली पुलिस की बिगडती छवि को सुधारने पर भी बात हुई.
- एक तरफ जहां देश भर में स्थित पुलिस स्टेशन और पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं
- पर सवाल उठ रहा है.इस नयी योजना को इस तरह से लागू करना बेहद कठिन नजर आ रहा है.
- इस योजना का संचालन इस साल के फरवरी माह से होगा..
- अगर ये योजना दिल्ली में सफल होती है तो इसे अन्य राज्यों पर भी लागू किया जा सकता है.