दीपावली के बाद दिल्ली वापसी की ट्रेनों में वेटिंग सबसे अधिक है. रेलवे ने साप्ताहिक दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 नवंबर तक करने का आदेश दिया है.
दिल्ली स्पेशल ट्रेन का विस्तार-
- बड़ी संख्या में दीपावली व छठ पूजा के दौरान घर आते हैं और पूजा बाद वापस जाते हैं.
- इस कारण इन क्षेत्रों से आने-जाने वाली नियमित ट्रेनों से अतिरिक्त दबाव कम करने व लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
- ट्रेन नंबर 04413 स्पेशल तीन नवंबर की शाम 7:35 बजे लखनऊ से रवाना होगी.
- ट्रेन रात 12:40 बजे मुरादाबाद, 3:20 बजे गाजियाबाद होते हुए सुबह 4:30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.
- इस ट्रेन की एसी थर्ड में जहां 371 सीटें अब भी खाली हैं.
- वहीं एसी सेकेंड में भी 204 सीटें उपलब्ध हैं.
- वहीं लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित सभी नियमित ट्रेनों में एक से तीन नवंबर तक वेटिंग बहुत अधिक हो गई है.
- रेलवे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और एसी एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस और पदमावत एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी लगा सकता है.
- अतिरिक्त बोगी लगाने का प्रस्ताव मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को भेजा है.
- दो जोड़ी एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन 3 अक्टूबर से चला रहा है.
- यह ट्रेनें 14 नवंबर तक चलेंगी.
- इसमें 04413-04414 एसी सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली से लखनऊ व लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी.
- वहीं 04416-04415 एसी सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली से लखनऊ व लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें