किक्रेट की पिच पर अपने तेजी और स्विग से दुनियाभर के बल्लेबाजों को हैरान करने वाले भारत के पूर्व तेज गेदबाज श्रीसंत राजनीति के क्षेत्र में एक नयी पारी खेलने के लिए तैयार हो गये हैं। राजनीति के क्षेत्र में वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने राजनैतिक कैरियर का आगाज करेंगे। केरल में आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनावों में वह बीजेपी के टिकट पर तिरूअनंतपूरम से चुनाव लड़ेंगे।
श्रीसंत की पहचान एक बेहद जोशीले और अक्रामक खिलाड़ी के रूप में रही है। जब वह टीम इंडिया की तरफ से गेदबाजी करते थे तो अपने अक्रामक अंदाज के सहारे अपोजीशन टीम के खिलाडियों को मानसिक रूप से परेशान करके उन्हें गलतियां करने पर मजबूर करते थे। उनके इसी अन्दाज से प्रभावित होकर बीजेपी के नेताओं ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया है। क्रिकेट की दुनिया में स्पाट फिक्सिग की वजह से बदनाम हो चुके श्रीसंत राजनीति की दुनिया में कितना कामयाब हो पाते है, यह आने वाले वक्त में पता चल पायेगा।
गौरतलब है कि श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। 2008 में वह एक मैच के दौरान भारत के स्पिन गेदबाज हरभजन सिंह के चांटे को लेकर भी चर्चा में रहे थे। किक्रेट के अलावा डांसिग में भी उनकी विशेष रूचि रही है। अपनी डांसिग की वजह से भी उन्होंने अपनी पहचान बनायी है । वह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुके हैं।