देश के सबसे संवेदनशील हवाई अड्डों में से एक श्रीनगर हवाई अड्डा है और यहां सुरक्षा के जबर्दस्त इंतेजाम होते हैं। ऐसे में इस अतिसंवेदनशील हवाई अड्डे से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर सेना के एक जवान को गिरफ्तार करने की खबर आ रही है। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान जवान के पास 2 ग्रेनेड मिले, जिसके बाद एंटी हाईजैकिंग स्क्वॉड ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली जाने की फिराक में था जवान:
- शुरुआती खबर के मुताबिक जवान श्रीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर दिल्ली जाने की फिराक में था।
- एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सेना के जवान के बैग में सामानों के साथ ये विस्फोटक मिले।
- जिसके बाद एंटी हाईजैकिंग स्क्वॉड ने इसे धर दबोचा।
- एंटी हाईजैकिंग स्क्वॉड ने जवान को गिरफ्तार कर बडगाम पुलिस के हवाले कर दिया।
- जवान की पहचान भूपल मुखिया के तौर पर हुई और ये पश्चिम बंगाल के दार्जिंलिंग का रहने वाला है।
- ज्ञात हो कि जवान का संबंध जम्मू-कश्मीर राइफल्स से है और इसकी तैनाती उरी में थी।
यह बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं? :
- गिरफ्तार जवान भूपल मुखिया ने एक अफसर लगाया आरोप।
- कहा कि ये दोनों ग्रेनेड उसके अफसर ने ही दिये थे।
- हालांकि पुलिस को जवान की इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।
- पुलिस जवान को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है कि कहीं यह बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं ?
- ग्रेनेड के साथ जवान का पकड़ा जाना एक बड़े हादसे के टलने के तौर भी भी देखा जा रहा है।
- गौरतलब है कि 2 अप्रैल को एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने सूबे का किया दौरा कर देश के सबसे लंबे सड़क टनल का उद्घाटन किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें