सोमवार सुबह श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकी जो कि एके-47 से लैस थे, आर्मी कैंप की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन सीआरपीएफ ने देखते ही गोली चलाई जिसके बाद आतंकी भाग निकले. अब उनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकियों की ये नाकाम कोशिश सुबह करीब 4.30 बजे की गई थी. बता दें कि श्रीनगर में बर्फबारी दोबारा शुरू हुई है, जिसका फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं. इसी प्रकार का हमला आतंकियों ने सुंजवान में भी किया था और इसमें 6 जवान शहीद हुए थे. हाल के दिनों में सेना के कैंप को निशाना बनाने की कोशिश पाक समर्थित आतंकियों द्वारा की जा रही है. वहीं कल CRPF को पत्थरबाजों से भी मुकाबला करना पड़ा था.
सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकी ढेर
CRPF के IG ऑपरेशन जुल्फिकार हसन ने बताया कि अभी भी एनकाउंटर चल रहा है, हम लोग नागरिकों को निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी नुकसान से बचने के लिए संभल कर कार्रवाई की जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस IG एसपी पाणी का कहना है कि अभी ऑपरेशन अपने अंतिम दौर में चल रहा है, दो आतंकी अंदर हैं. आतंकी बिल्डिंगों के बीच में छुपे हुए हैं. वहीँ 2 आतंकियों को ढेर किये जाने की खबर है. अभी भी आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल पा रहा है. दो आतंकियों को मार गिराया गया है और ऑपरेशन अंतिम दौर में है.
31 घंटे बाद भी मुठभेड़ जारी:
लगभग 31 घंटे गुजर चुके हैं और अभी भी मुठभेड़ जारी है. सेना अंतिम हमले की तैयारी कर रही है. नयी बनी बिल्डिंग में आतंकियों को देखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है.आपको बता दें कि जिस बिल्डिंग में आतंकी छुप कर बैठे हैं, वह बिल्कुल नई बनी है. इसी कारण से अभी बिल्डिंग की खिड़कियों में शीशे नहीं है, इसलिए ड्रोन के जरिए अंदर की तस्वीरें भी साफ दिख सकती है. सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षाबलों ने करन नगर के आस-पास के इलाके को घेरा हुआ है.
CRPF कैंप पर हमले में एक जवान शहीद:
CRPF कैंप में हमले के पीछे दो से तीन आतंकियों के होने की खबर है. इस दौरान मुठभेड़ में एक CRPF जवान शहीद हो गया. एनकाउंटर में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. वहीँ CRPF को स्थानीय पत्थरबाजों से भी मुकाबला करना पड़ रहा है. आतंकियों से मुठभेड़ के बीच पत्थरबाज CRPF के जवानों पर पत्थर फेंक रहे हैं. फ़िलहाल CRPF ने आतंकियों को घेर लिया है. 49वीं बटालियन के कांस्टेबल एमएम खान इस हमले में शहीद हुए