अमरनाथ आतंकी हमले के बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने हमले को लेकर कहा कि निहत्थे लोगों पर हमला निंदनीय है. राज्यमंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगर कुछ बुरा होता है तो पूरा देश उसको महसूस करता है.
अनंतनाग हमले पर गृह राज्य मंत्री की हुई प्रेस वार्ता-
- श्रीनगर में हुए अनंतनाग हमले पर गृह राज्य मंत्री में प्रेस वार्ता की.
- इस दौरान केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि समाज के हर तबके ने हमले की निंदा की है.
- उन्होंने कहा कि इस हमले में निहत्थे लोगों पर किया गया हमला निंदनीय है.
- राज्यमंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि आमर्नाथ पर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले से देश आहत है
- साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा इंतजामों में कमी को दूर करेंगे.
- आगे उन्होंने कहा कि आतंकवाद अपनी लाइफ जल्द ही पूरी करने वाला है, हम आतंकवाद के अंतिम चरण में हैं.
- डॉ. जितेंद्र सिंह ने राजनाथ का समर्थन करते हुए कहा कि हर कश्मीरी आतंकी नहीं होता.
- प्रेस वार्ता के दौरान मंत्रियों ने कहा कि हर हादसे से कुछ सीखने को मिलता है, अमरनाथ यात्रा नहीं रुकेगी.
सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला :
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 10 जुलाई की रात 8 बजकर 20 मिनट पर अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला किया।
- यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
- इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
- मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
- सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
- बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला कायरतापूर्ण और शर्मनाक: रमन सिंह
यह भी पढ़ें: अमरनाथ : 50 लोगों के रक्षक सलीम को CM का सलाम!