जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Terror Attack) के पास बीएसएफ की 182वीं बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया. हमले में चार से पांच आतंकवादी शामिल होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक हमला करीब सुबह 4.30 बजे करीब हुआ. आतंकी बीएसएफ कैंप में घुसने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल आतंकी कैंप के अंदर एक बिल्डिंग में और मुठभेड़ जारी है. वहीं मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की ख़बरें आ रही हैं जबकि 3 जवान घायल हो गए हैं.
BSF जवान बी के यादव शहीद
- इस हमले में BSF के जवान बी के यादव शहीद हो गए.
- BSF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बीके यादव शहीद हो गए हैं.
- जवान का शव SO मेस से बरामद किया गया
- आतंकियों ने कैंप में घुसने में कामयाबी पा ली थी.
- जबकि सेना ने जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मार गिराए गए हैं.
- अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और तलाशी में कई टीम जुटी हैं.
- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में फ़ोर्स मौजूद है.
- इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
जैश ने ली हमले की जिम्मेदारी:
- जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
- सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को घेर लिया था.
- वहीँ उनके कैंप में घुसने को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.
- एक बार फिर पाकिस्तान की आतंकी वारदात के पीछे भूमिका सामने आई है.
- वहीँ देश के कई शहरों में एलर्ट जारी कर दिया गया है.
- वहीँ एक अटकी के अभी भी कैंप में छिपे होने की सुचना थी.
- सुरक्षाबल हर मुमकिन कोशिश में हैं कि ऑपरेशन जल्द ख़त्म किया जाए.
- वहीँ कैंप के बाहर माहौल ख़राब होने की आशंका के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
- आतंकियों के पास करीब 5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद होने की ख़बरें है.
- बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं.
- वहीँ अन्य किसी आतंकी के छिपे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी जारी है.
- एयरपोर्ट पर यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है लेकिन उड़ानें अभी शुरू नहीं हुई हैं.
- एयरपोर्ट के पास BSF कैंप पर हमले के बाद देश के कई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं.
- बता दें कि कैंप के पास रिहायशी इलाका भी है.
- इसी बीएसएफ कैंप के नजदीक सीआरपीएफ और आईटीबीपी के कैंप भी हैं.