जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ की 182वीं बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया. हमले में चार से पांच आतंकवादी शामिल होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक हमला करीब सुबह 4.30 बजे करीब हुआ. आतंकी बीएसएफ कैंप में घुसने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल आतंकी कैंप के अंदर एक बिल्डिंग में और मुठभेड़ जारी है. वहीं मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की ख़बरें आ रही हैं जबकि 3 जवान घायल हो गए हैं.
एयरपोर्ट को किया गया बंद:
- बताया जा रहा है कि ग्रेनेड फेंकते हुए BSF कैंप में आतंकी घुस गए.
- हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट बंद किया गया है.
- सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जबकि ये हमला 4.15 बजे हुआ हुआ.
- हमले में 2 आतंकी मारे गएमले में 3 जवान भी हुए घायल है.
- BSF कैंप की एक इमारत में आतंकी छिपे हैं.
- चारों तरफ से इमारत को घेर लिया गया है.
- जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
- सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को घेर लिया है.
- वहीँ उनके कैंप में घुसने को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.
- एक बार फिर पाकिस्तान की आतंकी वारदात के पीछे भूमिका सामने आई है.
- वहीँ देश के कई शहरों में एलर्ट जारी कर दिया गया है.