मुंबई के परेल एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मच गई जिसमें अबतक 22 लोगों की मृत्यु हो गई है और 27 से अधिक लोग घायल हैं. ब्रिज गिरने की अफवाह के कारण ये हादसा हुआ. बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
बचाव कार्य जारी:
- एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- ये ब्रिज वेस्टर्न और इस्टर्न रेलवे लाइन को जोड़ता है और इस ब्रिज पर काफी भीड़ रहती है.
- बचाव कार्य तेजी से हो रहा है और फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है.
- इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
- अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
- 27 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
- मरने वालों में महिलाएं व बच्चे अधिक हैं.
- जबकि स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद गुस्सा भी दिखाई दिया.
- उन्होंने कहा कि हॉकर ने पुल पर कब्ज़ा जमाया हुआ है.
- उनका कहना है कि पुलिस इन लोगों से हफ्ता वसूली करती है.
- स्थानीय लोगों के अनुसार, चलने की जगह नहीं मिल पाती है.