भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, लोन पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कमी।
-
भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को कोष की लागत के आधार पर अपने ऋण की दर 0.05 प्रतिशत घटाने का निर्णय लिया है।
-
स्टेट बैंक ने ऋण की दर 9.20 से घटाकर 9.15 प्रतिशत कर दी है।
-
इसके अलावा बैंक का वाहन ऋण भी 0.05 प्रतिशत सस्ता हो गया है।
-
इस कटौती के बाद महिलाओं को गृह ऋण पर 9.35 प्रतिशत ब्याज देना होगा जबकि अन्य के लिए यह दर 9.40 प्रतिशत होगी।
-
RBI द्वारा नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद पिछले महीने बैंक ने कोष की सीमांत लागत के आधार पर ऋण की दर को 9.20 प्रतिशत तय की थी।
-
बैंक ने वाहन ऋण, कॉम्बो ऋण और लॉयल्टी वाहन ऋण योजनाओं पर 500 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क वापस से लगाया है जो 30 अप्रैल तक के लिए माफ कर दिया गया था।
-
बैंक ने बताया कि ये नयी न्यूनतम दरें एक मई से प्रभावी होंगी।
-
हालांकि बैकों द्वारा ब्याज दर में कटौती की यह उम्मीद पिछले महीने से ही की जा रही है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 अंको की कटौती की थी।
-
पिछले साल भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 125 अंकों की भारी भरकम कटौती की थी, लेकिन RBI की इस कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं मिल पाया था।
-
अब जब आर्थिक विकास की दर में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है तो क्या ये निजी बैंक इसका लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे।