आम आदमी पार्टी का आज कल स्टिंग से चोली दामन के साथ जैसा हाल हो गया है। स्टिंग है कि आम आदमी पार्टी का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी कल ही सामने आया आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार का अश्लील वीडियो का स्टिंग का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज एक और स्टिंग सामने आ गया है।
क्या सामने आया है इस स्टिंग में ?
- यह स्टिंग किसी और का नहीं बल्कि पार्टी के दाहिने हाथ माने जाने वाले संजय सिंह का है।
- आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
- पंजाब में ही आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता हरदीप किंगरा ने पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह और पार्टी के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक एक स्टिंग किया है।
- आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता हरदीप किंगरा ने इस स्टिंग के जरिये पंजाब प्रभारी संजय सिंह और पार्टी के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक पर पैसे लेने का आरोप लगाया है।
- हरदीप किंगरा ने दो आरोप लगाए हैं।
- पहला आरोप यह है कि पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक से मुलाकात के लिए पांच-पांच लाख रुपये लिए जाते हैं।
- पंजाब में आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार हैं दुर्गेश पाठक।
- हरदीप किंगरा ने दूसरा आरोप यह लगाया है कि माघी मेले के लिए पैसे जमा किये गये थे।
- उन पैसों में से पांच लाख रुपये पंजाब के प्रभारी संजय सिंह ने लिए।
- पार्टी की फाइनेंस कमेटी के सुरिंदर अरोड़ा ने छह लाख रुपये जमा कराए थे।
- उन पैसों में से एक लाख रुपये तो पार्टी फंड में जमा हुआ बाकी बचे हुये पांच लाख रुपये संजय सिंह ने कैश ले लिये।
इस स्टिंग पर क्या कहना है पंजाब प्रभारी संजय सिंह का ?
- हालाँकि संजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है।
- संजय सिंह ने कहा है कि वो हरदीप किंगरा पर मानहानि का दावा करेंगे।
- पार्टी की फाइनेंस कमेटी के सुरिंदर अरोड़ा ने भी आरोपों से इनकार किया है।
- हरदीप किंगरा ने एक ऑडियो स्टिंग भी जारी किया है।
- इस ऑडियो स्टिंग में आम आदमी पार्टी के नेता अमरीश त्रिखा और परमजीत सिंह की बातचीत रिकॉर्ड होने का दावा किया गया है।
- हलाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
- ये दूसरी शर्मिंदगी है बीते दो हफ्ते में आम आदमी पार्टी के लिए।
- आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर पर भी पंजाब में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप लगे हैं।
- इसके बाद सुच्चा सिंह छोटेपुर को पद से हटा दिया गया था।
- ऐसे में ये नया स्टिंग पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रहा है।