देहरादून : उत्तराखंड में सियासी घमासान के बीच सीबीआई ने गुरुवार को स्टिंग मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने रावत को सोमवार तक का वक्त दिया है।
गौरतलब है कि हरीश रावत को कथित स्टिंग की सीडी में लेन-देन की बात करते दिखाया गया है, जिसके सिलसिले में हरीश रावत से पूछताछ होनी है।
ज्ञात हो कि हरीश रावत ने स्टिंग के दौरान वायरल हुए वीडियो में अपनी आवाज होने की बात मानी थी।साथ ही यह भी कहा था कि दिखाया जाने वाला वीडियो पूरा नहीं है। या वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ और सोशल मीडिया में इस वीडियो के जरिये हरीश रावत का खूब मजाक भी उड़ाया गया।
उत्तराखंड में बागी विधायकों और सियासी संकट के बाद 27 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन रहेगा लागू, 29 अप्रैल को नहीं होगा फ्लोर टेस्ट लेकिन अभी भी इस मुद्दे पर स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहा है।
बता दें कि हरीश रावत को इस वायरल हुई सीडी में लेन-देन की बात करते हुए दिखाया गया है, जबकि रावत और अन्य कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था।