देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में भटके हुए युवाओं को रास्ते पर लाने के लिए केंद्र सरकार नई रणनीति बना रही है, जिसके तहत कश्मीर में पहली बार पत्थरबाजों के केस वापस लिए जायेंगे, मीडिया सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार से ऐसे 4500 केस वापस लेने को कहा है, वहीँ CRPF ने आतंकी संगठनों के साथ जुड़े युवाओं से अपील की है कि, अगर वे हथियार छोड़ना चाहते हैं, तो 1441 डायल करें।
क्या है 1441?:
- केंद्र सरकार की नई रणनीति के तहत जम्मू-कश्मीर सरकार पत्थरबाजों के करीब 4500 केस वापस लेगी।
- इसके साथ ही CRPF ने कश्मीर के भटके हुए युवाओं जो आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं,
- से कहा है कि, अगर वे वापस आना चाहते हैं तो 1441 डायल करें।
- गौरतलब है कि, 1441 एक हेल्पलाइन नंबर है, जिसे जून में लांच किया गया था।
- घाटी में CRPF के IG ऑपरेशन्स जुल्फिकार हसन ने बताया कि, ये हेल्पलाइन जून में लांच की गयी थी,
- जिसका मकसद मुश्किल में फंसे किसी भी कश्मीरी की मदद करना था,
- अब ये हेल्पलाइन उन युवाओं की मदद करेगी, जो आतंकी बन गए थे।
- साथ ही वो अब अपने दोस्तों पर परिवारों के पास वापस लौटना चाहते हैं।
- हम उन्हें गाइड करेंगे, क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि, सरेंडर के लिए किस तरह कोशिश करनी है।
- हम उन्हें समझाने और कदम उठाने में मदद करेंगे।
जून से अब तक आ चुके हैं 70 हजार कॉल्स:
- CRPF IG कश्मीर जुल्फिकार हसन के मुताबिक, हेल्पलाइन के जारी होने के बाद से अब तक करीब 70 हजार कॉल्स आ चुकी हैं।
- जिसमें कश्मीरियों ने सुरक्षाबलों से कई तरह की मदद मांगी थी, जिसके बाद ही इस हेल्पलाइन के काम को बढ़ा दिया गया है।
- कश्मीर में फुटबॉलर से आतंकी बने मुजीद खान के सरेंडर के बाद IG हसन ने हेल्पलाइन के इस इस्तेमाल का आईडिया दिया था।
- सेना ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि, मुजीद खान को मुख्यधारा में शामिल कराने में मदद की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें