सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर रतन टाटा के खिलाफ जांच कि मांग की है । इस चिट्ठी में स्वामी ने रतन टाटा पर एयर एशिया-विस्तारा डील में गड़बड़ी का आरोप लगाया है । जिसके लिए स्वामी ने प्रधानमंत्री से टाटा समूह के मालिक रतन टाटा के खिलाफ SIT जांच की मांग कि है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी से रतन टाटा के खिलाफ SIT जांच की मांग की
- स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर रतन टाटा के खिलाफ जांच कि मांग की है
- इस चिठ्ठी में सुब्रमण्यम स्वामी ने रतन टाटा पर एयर एशिया-विस्तारा डील में गड़बड़ी का आरोप लगाया है
- स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे तौर पर टाटा समूह के मालिक रतन टाटा के खिलाफ SIT जांच की मांग की है
- प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में स्वामी ने कहा कि “एयर एशिया डील में गड़बड़ी की आशंका है.”
- उन्हों ने रतन टाटा पर देश का कानून को तोड़ने का आरोप लगाया गया है.
- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस मामले में जांच जरूरी है.
- हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन के पद से निकले गए सायरस मिस्त्री के पत्र का भी उन्हों ने हवाला दिया
- जिसमे सायरस ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को बताया था कि “एयर एशिया के साथ साझेदारीसे उन्होंने आपत्ति जताई थी”
- ‘क्यों कि उस सौदे में करीब 22 करोड़ रुपए का गलत लेन देन किया गया था ।”
- “इस लेनदेन में भारत और सिंगापुर के ऐसे पक्ष जुड़े थे जो वास्तव में थे ही नहीं।”
ये भी पढ़ें :आईटीबीपी के जवानों के साथ चीन बोर्डर पर दिवाली मनाएंगे PM मोदी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें