देश में राज्यसभा सदस्यों के लिए भारत के राष्ट्रपति ने 6 लोगों का नामांकन किया है। गौरतलब है कि, राज्यसभा में 12 सदस्यों की जगह खाली है, जिसके लिए 6 सदस्यों का नामांकन हो गया है। हालाँकि, सांतवें सदस्य के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।
कैसे होता है नामांकन:
केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला और समाजसेवा के क्षेत्र में महारत रखने वाले 12 लोगों को नामांकित किया जा सकता है।
किनका हुआ नामांकन:
- केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नवजोत सिंह सिद्धू, सुब्रमण्यम स्वामी, अर्थशास्त्री नरेन्द्र जाधव और मैरी कॉम, पत्रकार स्वप्न दास गुप्ता और मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी का नाम शामिल है।
- सांतवें सदस्य के रूप में या तो पत्रकार रजत शर्मा को लिया जा सकता है, इसके अलावा अभिनेता अनुपम खेर को भी शामिल किया जा सकता है।
- गौरतलब है कि, केंद्र सरकार जीएसटी बिल पास करवाना चाहती है, जिसके लिए उसके पास राज्यसभा सदस्यों की कमी है।
- इसके अलावा सरकार को किसी भी महत्वपूर्ण बिल पास कराने के लिए अन्य पार्टियों पर निर्भर रहना पड़ता है।
नामांकन मिलने पर जताई ख़ुशी:
केंद्र सरकर द्वारा राज्यसभा सांसद के लिए नामांकित होने पर नामांकित लोगों ने ख़ुशी जताई। ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम ने राज्यसभा सदस्य के नामांकन पर कह कि, ये उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी ने भी नामांकन पर ख़ुशी जताई।