पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के चेन्नई स्थित पैतृक घर समेत कई अन्य जगहों पर आज सीबीआई द्वारा रेड की गयी है. बता दें कि यह रेड उनके एयरसेल मैक्सिस घोटाला मामले के तहत की गयी है. उनके अलावा उनके बेटे के घर पर भी सीबीआई द्वारा रेड की गयी है. जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी की इसपर प्रतिक्रिया आई है. साथ ही वे इस रेड से बेहद खुश भी हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले पर भी कसा तंज :
- बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा आज पी चिदंबरम के घर पर पड़ी सीबीआई की रेड पर अपना बयान दिया है.
- जिसके तहत उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि अब देश को पता चल जाएगा कि कांग्रेस और उसके नेता कितने भ्रष्ट हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह एक ऐसी पार्टी है जिसके बड़े से लेकर छोटे नेता तक भ्रष्ट हैं.
- यही नहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के नेशनल हेराल्ड मामले पर तंज कसते हुए भी एक बयान दिया है.
- इस बयान के तहत उन्होंने कहा है कि इस पार्टी के दिग्गज नेता भी हेराल्ड मामले में अब ट्रायल का सामना करेंगे.
- जिसके बाद अब पूरे देश के सामने सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी और सबसे भ्रष्ट पार्टी है.
- आपको बता दें कि आज सुबह पी चिदंबरम और उनके बेटे कृति पी चिदंबरम के घर पर सीबीआई की रेड की गयी है.
- बता दें कि इस रेड में सीबीआई ने उनके चेन्नई में स्थित पैतृक घर समेत कई अन्य जगहों पर भी रेड की है.
- जिसके बाद अब सीबीआई द्वारा छानबीन की जा रही है कि किसी तरह से कुछ सबूत जुटाए जा सकें.
- गौरतलब है कि सीबीआई की यह रेड चिदंबरम के एयरसेल मैक्सिस मामले में लिप्त होने के आरोप के चलते की गयी है.
- जिसके बाद इस मामले पर चिदंबरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है.
- साथ ही कहा है कि केंद्र सरकार उनकी आवाज़ को दबाने के लिए इस तरह के कार्य कर रही है.
- ऐसा इसलिए क्योकि वे एक लंबे समय से केंद्र सरकार की कार्य प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहे हैं.