भाजपा को अपने बयानों से असहज करने वाले राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरी खरी सुनाई थी। सीधे तौर पर नाम ना लेते हुए पीएम ने कहा था कि अगर कोई पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है। वहीं, आज स्वामी ने ट्विटर के माध्यम से पीएम के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा है कि वह पब्लिसिटी के पीछे नहीं भागते, बल्कि पब्लिसिटी उनके पीछे भागती है।
PTs : New problem: when publicity relentlessly seeks a politician. 30 OVs outside the house, 200 missed calls from channels and paparazzis ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 29, 2016
भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि वह प्रचार के पीछे नहीं भागते बल्कि प्रचार उनके पीछे बेतहाशा भागता है और इस संदर्भ में उन्होंने अपने दरवाजे के बाहर खड़े बहुत से मीडियाकर्मियों का हवाला दिया।
उन्होंने कहा कि वह मोदी के समर्थक हैं और उनके हौसले की दाद देते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उन्हें उकसाने के लिए जान बूझकर झूठी खबरें छापने के लिए मीडिया को भी आड़े हाथों लिया।
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘ नई समस्या (जब प्रचार लगातार एक राजनीतिज्ञ के पीछे भागता है। 30 ओवी वैन आपके घर के बाहर हैं। चैनलों और पैपराजी के 200 मिस काल्स।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रेस्टीट्यूट्स हर रोज जानबूझकर झूठी कहानियां बनाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके उकसावे में आकर जवाब दूंगा। हां, उन्हें ऐसी उम्मीद है।
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम की फटकार के बाद मंगलवार को स्वामी ने भगवद्गीता की राह पकड़ ली थी! स्वामी ने मंगलवार को ट्विटर पर भगवत गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश को याद करते हुए ‘सुख दुखे…’ का जिक्र किया था।