Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

मैं प्रचार के पीछे नहीं, बल्कि प्रचार मेरे पीछे भागता है: स्वामी

swamy

भाजपा को अपने बयानों से असहज करने वाले राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरी खरी सुनाई थी। सीधे तौर पर नाम ना लेते हुए पीएम ने कहा था कि अगर कोई पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है। वहीं, आज स्वामी ने ट्विटर के माध्यम से पीएम के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा है कि वह पब्लिसिटी के पीछे नहीं भागते, बल्कि पब्लिसिटी उनके पीछे भागती है।

भाजपा के सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि वह प्रचार के पीछे नहीं भागते बल्कि प्रचार उनके पीछे बेतहाशा भागता है और इस संदर्भ में उन्होंने अपने दरवाजे के बाहर खड़े बहुत से मीडियाकर्मियों का हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि वह मोदी के समर्थक हैं और उनके हौसले की दाद देते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उन्हें उकसाने के लिए जान बूझकर झूठी खबरें छापने के लिए मीडिया को भी आड़े हाथों लिया।

स्वामी ने ट्वीट किया, ‘ नई समस्या (जब प्रचार लगातार एक राजनीतिज्ञ के पीछे भागता है। 30 ओवी वैन आपके घर के बाहर हैं। चैनलों और पैपराजी के 200 मिस काल्स।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रेस्टीट्यूट्स हर रोज जानबूझकर झूठी कहानियां बनाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके उकसावे में आकर जवाब दूंगा। हां, उन्हें ऐसी उम्मीद है।

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम की फटकार के बाद मंगलवार को स्वामी ने भगवद्गीता की राह पकड़ ली थी! स्वामी ने मंगलवार को ट्विटर पर भगवत गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश को याद करते हुए ‘सुख दुखे…’ का जिक्र किया था।

Related posts

अमरनाथ : हमले के बाद सेना प्रमुख ने किया घाटी का दौरा!

Deepti Chaurasia
8 years ago

वीडियो: एक जवान का ‘मिशन तिरंगा’, अधिकारियों को दी 2 अप्रैल तक समय-सीमा!

Deepti Chaurasia
8 years ago

स्कॉर्पीन पनडुब्बी से जुड़े दस्तावेज़ भारत से नहीं हुए लीक: MDL

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version