उच्चतम न्यायलय ने सुब्रत रॉय को चेतावनी दी है कि सुब्रत रॉय 19 जून तक चेक जमा करवाएं नहीं तो उन्हें फिर जेल भेज दिया जायेगा।
कोर्ट ने दी सुब्रत रॉय को चेतावनी-
- निवेशकों को पैसे वापस लौटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को चेतावनी दी है।
- गुरुवार को हुई कार्यवाई में सहारा प्रमुख सुब्रत राय भी शामिल हुए थे।
- सुप्रीम कोर्ट में सुब्रत राय ने 15 जून या उससे पहले 1,500 करोड़ रुपये जमा करने का वादा किया।
- सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 19 जून तक चेक क्लीयर नहीं हुए तो उन्हें फिर से जेल भेज दिया जायेगा।
- सहारा की एंबी वैली की नीलामी रोकने के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ इनकार किया।
- कोर्ट ने कहा कि पहला चेक क्लियर हुआ तब कोर्ट नीलामी रोकने पर विचार करेगी।
- बता दें कि सहारा ने कोर्ट से 30 अक्टूबर तक 5000 करोड़ रुपए चुकाने का वादा किया।
- एक चेक 15 जून और दूसरा 15 जुलाई को पोस्टडेटेड चेक जमा करना है।
- इस मामले की अगली सुनवाई 19 जून को होगी।
- सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय से सुनवाई की अगली तारीख को भी अदालत में पेश होने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 26 वर्षीय कैप्टन आयुष यादव हुए शहीद!
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नकारात्मक राजनीति की: मनोज तिवारी