बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर में भारतीय सेना ने कम वजन वाले ‘ग्लाइड’ बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. जी हां देशी प्रणाली स्मार्ट से बनाए गए स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन ( एसएएडब्ल्यू ) की भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा सफल टेस्टिंग की गई है. वहीँ सफलतापूर्वक इस परीक्षण का होना भारतीय सेना के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
ग्लाइड’ बम का सफलतापूर्वक परीक्षण :
- बीते दिन शुक्रवार को भारतीय सेना ने एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है.
- जी हां रक्षा संगठन व विकास संगठन को खुद का ग्लाइड’ बम बनाने में बहुत बड़ी सफलता मिली है.
- जिसको लेकर यहां के सचिव तथा डीआरडीओ के चेयरमैन एस क्रिस्टोफर ने बम को बनाने के लिए यहां के दल को बधाई भी दी है.
- आपको बता दें कि ओडिशा के चांदीपुर में इस ‘ग्लाइड’ बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है.
- इस परिक्षण के दौरान ये बम 70 km निशाने पर जाकर सटीक लगा था.
- सबसे बड़ी बात यह है कि इस बम का वजन भी कम है.
- वहीँ परिक्षण के दौरान भारतीय वायु सेना के विमान से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन ( एसएएडब्ल्यू ) को गिराया गया.
जाने क्या कहा रक्षा मंत्रालय ने:
- रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान के जरिये बताया कि #”यह निर्देशित बम विमान के जरिए छोड़ा गया है.
- जिसे सटीक नेविगेशन प्रणाली से निर्देशित किया जा रहा था और ये सटीकता के साथ 70 किलोमीटर के रेंज से आगे पहुंच गया.”
- आगे उन्होंने कहा कि इस दौरान कुल मिला कर अलग अलग स्थितियों में तीन परीक्षण हुए थे.
- बता दें कि इस दौरान सभी परीक्षण सफल साबित हो गए.
- इसके साथ ही डीआरडीओ के चेयरमैन एस क्रिस्टोफर ने एसएएडब्ल्यू को जल्दी ही सशस्त्र सेना में शामिल करने की बात कही है.