प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ राज्य के नया रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन किया गया। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी 16 वीं वर्षगांठ मना रहा है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन हमे अटल बिहारी वाजपेयी को याद करना चाहिए जिन्होने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। ODF घोषित होने के साथ ही यहां 15 विकासखंड़ों का सम्मान किया गया।
- पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सन 2000 में तीन राज्यों की स्थापना की।
- वाजपेयी जी ने यह कार्य बेहद कुशलता से और शांतिपूर्वक किया।
- उन्होंने छत्तीसगढ़, उत्तरांचल और झारखण्ड तीन राज्यों की स्थापना की।
- मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ दिखाता है कि कैसे एक छोटा सा राज्य विकास की नई ऊंचाईयों को छू सकता है।
- उन्होंने कहा कि इसका लाभ यहां की आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ को मिली पीएम को सौगातः
- पीएम मोदी ने इस समारोह में भारत के करोड़ों किसानों को सौर सुजला योजना की सौगात दी।
- यह योजना उन इलाकों किसानों के लिए होगी, जहां परम्परागत तरीके से बिजली नहीं पहुंच पाई है।
- इस योजना में विद्युत विहीन खेतों में सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पम्पों को प्राथमिकता मिलेगी।
- प्रधानमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान जनता को जंगल सफारी की सौगात भी दी।
- इसके साथ ही रायपुर और नया रायपुर के बीच बस रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम और एकात्म पथ का भी शुभारंभ किया।
पर्यटन की असीम संभावनाएः
- इससे पहले मोदी मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ जंगल सफारी भी गयें।
- संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने बताया कि सीएम उन्हें नन्दन वन जंगल सफारी ले गये थें।
- यहां उन्होंने वन्य जीवों के बीच बेहतरीन पल बितायें।
- पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें