नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में प्रवेश करते ही विपरीत प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जिसके बाद अब पंजाब के सीएम व शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रया दी है. जिसके तहत उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को अविश्वासी घोषित कर दिया है.
विपरीत रही प्रतिक्रियाएं :
- भाजपा के पूर्व नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अब कांग्रेस से हाथ मिला लिया है.
- जिसके बाद विपक्ष ने उनपर जमकर हमला बोला है.
- बीते दिन सिद्धू की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात के बाद उनपर वार किये गए.
- शिरोमणि अकाली दल की नेता एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने तो सिद्दू को गद्दार करार कर दिया है.
- इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि सिद्दू ने अपनी मूल पार्टी से विश्वासघात किया है,
- जिसके बाद अब पंजाब के सीएम सुखबीर सिंह बादल का बयान आया है.
- जिसके तहत उन्होंने सिद्दू पर विशवास ना करने की सलाह दी है.
- साथ ही कहा है कि ” मैं लिखित में देता हूँ कि सिद्धू 6 महीने में कांग्रेस भी छोड़ देंगे.
- इसके बाद उन्होंने कहा कि सिद्धू की कई माँएं हैं क्योकि वे अपनी माँ बदलते रहते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें