Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

10 नक्सली हमले जिनके बाद भी नहीं जागी सरकारें!

25 crpf jawans martyred

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की टीम छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा लगी हुई थी. उसी वक्त CRPF जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, बुरकापाल इलाके में हुए हमले में 25 जवान शहीद हो गए. CRPF के एक घायल जवान शेर मोहम्मद के अनुसार, नक्सली करीब 300 की संख्या में थे जबकि वहां पर CRPF के 150 जवान मौजूद थे. ये जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे.

ये पिछले 10 सालों में सबसे बड़ा नक्सली हमला था. नक्सली लगातार जवानों को निशाना बनाते रहे हैं लेकिन इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है.

पिछले 10 नक्सली हमले:

  1. 2007 में छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर जिले के रानीबोदली में नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग की और कैंप में आग लगा दी थी। इस हमले में 55 जवान शहीद हुए थे.
  2. ओडिशा के नयागढ़ में 2008 में 14 पुलिसकर्मी और एक नागरिक नक्सलियों के शिकार बने थे.
  3. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के पुस्तोला गांव के पास 2009 में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछा दी थी जिसके फटने से 15 CRPF जवान शहीद हो गए थे.
  4. इसी साल 2010 में दंतेवाड़ा में अब तक के सबसे बड़े नक्सली हमले में 2 पुलिसकर्मी और CRPF के 74 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें 3000 राउंड गोलियां नक्सलियों ने दागी थी. ये अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला था.
  5. 2010 में ही नक्सलियों ने त्रिवेणी एक्सप्रेस और कोलकाता-मुंबई मेल को निशाना बनाया था जब कोलकाता-मुंबई ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण करीब 150 यात्री मारे गए थे.
  6. 2010 में ही पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर जिले के सिल्दा कैंप पर माओवादियों ने हमला बोल दिया और इस हमले में पैरामिलिटरी फोर्स के 24 जवान शहीद हो गए थे. माओवादियों ने इस हमले को पी चिदंबरम के ग्रीन हंट का जवाब बताया था.
  7. साल 2011 में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट के कारण SSP समेत 9 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
  8. झारखंड के गढ़वा जिले में 2012 में नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर दिया जिसमें एक ऑफिसर सहित 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
  9. 2013 में छत्तीसगढ़ के इसी सुकमा जिले की दरभा घाटी में नक्सली हमले में सलवा जुडूम के प्रवर्तक कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा और कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल सहित 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.
  10. 2017 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में 11 CRPF जवान शहीद हो गए थे, ये धमाका तब हुआ था जब जवान गश्त पर निकले थे.

लगातार हो रहे इन हमलों के बाद देश में नक्सली हमले को लेकर आक्रोश है और सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी और गृहमंत्री से इन हमलों को रोकने और नक्सलियों को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हुए थे और 7 घायल हुए थे.

Related posts

अब 5 हजार ही जमा होंगे एक बार में, ये है कुछ अहम शर्तें

Dhirendra Singh
8 years ago

j&k : बंदूकधारियों ने किया CRPF के दस्ते पर हमला, 6 जवान घायल!

Vasundhra
8 years ago

वीडियो: महिला के साथ खेलते हुए हाथी ने यह क्या कर दिया!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version