छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में सीआरपीएफ की 74 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ दोपहर 12:25 बजे शुरू हुई. खबर लिखे जाने तक 26 जवानों के शहीद हुए. इसके अलावा 7 सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
300 से अधिक नक्सलियों ने किया हमला-
- घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया.
- एक घायल जवान के मुताबिक़ 300 से अधिक नक्सली थे.
- जवान के अनुसार नक्सलियों ने पहले गाँव वालों को भेजकर उनकी लोकेशन ट्रेस की.
- घायल जवान ने बताया, ‘मैंने 3-4 नक्सलियों के सीने में मैने गोली मारी.’
- ख़बरों के मुताबिक़ 50-50 की टुकड़ियों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया.
- सीआरपीएफ कमांडर समेत 7 जवानों के लापता होने की भी खबर है.
- इस हमले को पिछले 7 सालों में सबसे बुरा नक्सली हमला बताया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक-
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने सभी दिल्ली दौरे रद्द कर दिया है.
- मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.
- पीएम मोदी ने सुकमा नक्सली हमले की निंदा की.
- पीएम मोदी ने शहीद हुए जवानों के प्रति गहरा दुख जताया.
- उन्होंने कहा कि शहीदों का त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा में हुए हमले के बारे में कहा कि सीआरपीएफ जवानों के शहीद होना से बेहद दुखद.
- वेंकैया नायडू ने कहा कि राज्य सरकार को पूरी मदद मिलेगी.