जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन रविवार की सुबह फिर शुरु हो गया है. कैंप में अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षा बलों ने शनिवार को मारे गए 4 में से 2 दहशतगर्दों के शव बरामद किए हैं. सेना ने आतंकियों को एक फैमिली क्वार्टर में घेर लिया है. इनकी संभावित संख्या 1 से 2 की है. इससे पहले देर रात तकरीबन 4 बजे के करीब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायर किया. इसके बाद आर्मी कमांडो ने जबरदस्त फायरिंग के साथ आतंकियों को जवाब दिया. लेकिन इस हमले में देश ने 5 जवानों को खो दिया. वहीं इस दौरान फायरिंग में एक जवान के पिता की भी मौत हो गई.
सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन रविवार की सुबह फिर शुरु हो गया है. कैंप में अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षा बलों ने शनिवार को मारे गए तीन में से 2 दहशतगर्दों के शव बरामद किए हैं. सेना ने आतंकियों को एक फैमिली क्वार्टर में घेर लिया है. इनकी संभावित संख्या 1 से 2 की है. इससे पहले देर रात तकरीबन 4 बजे के करीब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायर किया. इसके बाद आर्मी कमांडो ने जबरदस्त फायरिंग के साथ आतंकियों को जवाब दिया.दहशतगर्दों के खात्मे के लिए आर्मी ने इलाके की मजबूत घेराबंदी की है, साथ ही सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में चार एपीसी (आर्म्ड पर्सनल करियर) वाहन उतारे हैं. बता दें कि सेना ने अब तक 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
आतंकी हमले में शहीद जवान
- सूबेदार मदन लाल चौधरी
- सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर.
- नायक मंजूर अहमद
- लांस नायक मोहम्मद इकबाल
- हवलदार हबीबुल्लाह कुरैशी
- लांस नायक मोहम्मद इकबाल के पिता
जबकि इस हमले में नागरिकों और जवानों को मिलाकर 11 जख्मी हुए हैं. इनमे जवानों की पत्नियाँ और उनकी बेटी भी शामिल हैं.
हमले में घायल जवान और आम नागरिक
- लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित सोलंकी
- मेजर अविजीत सिंह
- लेफ्टिनेंट नायक बहादुर सिंह
- हवलदार अब्दुल हामिद रशीद
- सूबेदार राजिंदर सिंह
- राइफलमैन नजीर अहमद की पत्नी
- शहीद मदनलाल चौधरी की 40 वर्षीय रिश्तेदार परमजीत कौर
- शहीद मदनलाल की 20 वर्षीय बेटी नेहा
- हवलदार हरीपोद के बेटे सोमाती
- हवलदार सत्येंद्र की पत्नी
- हवलदार सत्येंद्र की बेटी
शनिवार सुबह से चल रहा है ऑपरेशन
करीब 27 घंटों से ये ऑपरेशन चल रहा है. अब तक सुरक्षाबल कैंप के अंदर रिहायशी इलाके में छिपे 4 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था. साथ ही पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का झंडा भी मिला है. बताया जा रहा है कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे.
सेना ने फैमिली क्वार्टर में आतंकियों को घेरा, 4 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
ऑपरेशन के लिए बुलाये गए थे पैरा कमांडो:
शनिवार को ही इस ऑपरेशन से पैरा कमांडो ऑपरेशन जुड़ गए थे. अलग-अलग जगह छिपे होने के कारण लोगों को कोई नुकसान न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. ऐसा अंदेशा था कि आतंकियों के दो ग्रुप अलग-अलग छिपे हो सकते हैं. रिहायशी इलाके में छिपे होने के कारण सेना को सतर्कता बरतनी पड़ी. 4 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है और अभी भी तलाशी अभियान जारी है.