Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

सुंजवान आतंकी हमले के पीछे रोहिंग्या?..विधानसभा स्पीकर का बड़ा बयान

sunwan attack

जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुंजवान कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. सुजवां बिग्रेड के अंदर 3-4 आतंकियों के घुसने की खबर है. सुबह करीब 4.50 बजे से फायरिंग जारी है. हमले के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. कैंप के नजदीक 500 मीटर के दायरे में सारे स्कूल बंद कर दिये गये हैं. घटना को लेकर गृहमंत्री ने जम्मू के डीजीपी से बात की और सेना ने भी चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है. इस घटना में एक जवान के शहीद होने की खबर है जबकि सेना ने आतंकियों को घेर लिया है.

जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुंजवान कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. घटना को लेकर गृहमंत्री ने जम्मू के डीजीपी से बात की और सेना ने भी चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है. इस घटना में एक जवान के शहीद होने की खबर है जबकि सेना ने आतंकियों को घेर लिया है.

जम्मू में सेना के कैंप तक पहुंचे आतंकी

जम्मू में आर्मी कैंप पर हमले के मामले में रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है . मंत्रालय के अधिकारी सेना के संपर्क में हैं और जानकारी इकट्टा की जा रही है. जबकि बताया जा रहा है ये मामला अफजल गुरु की बरसी से जुड़ा हो सकता है. ख़बरों के मुताबिक, सुबह 5 बजे कैम्प में आतंकी घुसे हैं. इनकी संख्या 3 से 4 हो सकती है. इस आतंकी हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक मेजर सहित 7 लोगों के घायल होने की ख़बरें भी हैं. डीजीपी ने आतंकी हमले की जानकारी दी है. आतंकी हमले में बच्ची समेत 7 घायल हैं. सेना ने फायरिंग करने वाले आतंकियों को घेर लिया है.

घर को उड़ाने की तैयारी

जम्मू के सुंजवान में हुए फिदायीन हमले में सेना अब निर्णायक कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा कि जिस घर की ओर से जवानों पर फायरिंग की जा रही है, अब उसे उड़ाने की तैयारी की जा रही है. इस घर को उड़ाने से पहले सुरक्षाबल इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि वहां कोई महिला या बच्चे न हों. पूरे इलाके की हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है.

जम्मूकश्मीर विधानसभा में पाक मुर्दाबाद के लगे नारे

सेना ब्रिगेड पर हमले को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा दो गया है. दरअसल इंस हंगामे के पीछे विधानसभा स्पीकर कविंद्र का एक बयान हैं जिसमें उन्होंने हमले के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को जिम्मेदार बताया है. विधानसभा में हंगामे के दौरान बीजेपी विधायकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आशंका जताई कि आतंकवादियों ने जम्मू में रह रहे रोहिंग्या को अपना हथियार बनाकर इस हमले को अंजाम दिया है.

महबूबा मुफ़्ती ने की हमले की निंदा:

सीएम मुफ़्ती ने हमले पर दुःख जताया और कहा कि हमले की जानकारी मिली, जिससे बहुत दुःख हुआ है.

Tweet: ANI

जैश का हाथ होने की आशंका:

इस हमले के पीछे जैश का हाथ हो सकता है जिसका सरगना मसूद अजहर है. वहीँ ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा आतंकी हमले की चिंता व्यक्त की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, दो आतंकियों को घेर लिया गया है. सेना इस ऑपरेशन को जल्दी ख़त्म करने के लिए पैरा कमांडो की मदद ले रही है.

कैंप के नजदीकी इलाकों में रहते हैं शरणार्थी

जम्मू के बाहरी इलाकों में बड़ी संख्या में रोहिंग्या पिछले काफी समय से शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं. जम्मू के छन्नी हिम्मत, बोहड़ी, नगरोटा, नरवाल,कासिम नगर, में इनकी संख्या ज्यादा है. सांबा में भी काफी संख्या में रोहिंग्याओं रह रहे हैं. जम्मू के कुछ संगठन इन रोहिंग्याओं को लेकर काफी समय से प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

Related posts

‘ईपीएफओ’ अपने उपभोक्ताओं के लिए जल्द ला सकता है ‘सस्ती आवासीय योजना’!

Divyang Dixit
9 years ago

वीडियो: 5 साल की बच्ची की यह ‘हरकत’ देख हर कोई दंग रह जाएगा!

Shashank
8 years ago

क्या नवाज़ शरीफ की चुप्पी करेगी पाकिस्तान का तख्ता पलट ???

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version