कांग्रेस ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की। इसके साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा शीर्ष अदालत के फैसले से नरेंद्र मोदी सरकार के निजता के अधिकार को कम करने के प्रयासों पर पानी फिर गया है।
बता दें कि आधार कार्ड से जुड़ी प्राइवेसी मुद्दे के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के नौ जजों की संवैधानिक पीठ 24 अगस्त को ऐतिहासिक फैसला दिया। नौ जजों की खंडपीठ ने सर्वसम्मति से फैसला दिया कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है।
यह भी पढ़ें… ‘सुप्रीम’ फैसला : निजता का अधिकार मौलिक अधिकार
कांग्रेस ने की फैसले की सराहना :
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, निर्णायक एवं प्रभावशाली फैसला, स्वतंत्रता की बड़ी जीत।
- कहा सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को कम करने के मोदी सरकार के प्रयासों को खारिज कर दिया।
Path breaking & seminal judgement of Supreme Court declares 'Privacy' as fundamental right. A great victory for liberty & freedom.1/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 24, 2017
यह भी पढ़ें…. आधार निजता मामले में 9 जजों की पीठ करेगी सुनवाई!
आधार योजना को लगा बड़ा झटका :
- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आधार कार्ड योजना को बड़ा झटका लगा है।
- बता दें कि शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर आधार योजना को चुनौती दी गई थी और कहा गया था कि यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है।
कोर्ट ने सर्वसम्मति से दिया फैसला :
- निजता मौलिक अधिकार है या नही? सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय पीठ ने एक मत से यह फैसला दिया।
- कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसला दिया कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है, यह जीवन एवं स्वतंत्रता के अधिकार का अभिन्न हिस्सा है।
- नौ जजों की खंडपीठ ने कहा कि यह अनुच्छेद 21 के तहत आता है।
- कोर्ट ने कहा निजता का हनन करने वाले कानून गलत।
यह भी पढ़ें… आधार कार्ड : प्राइवेसी समेत कई मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई!