सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड से जुड़े कई मुद्दों पर आज और कल यानी 18 और 19 जुलाई को सुनवाई होगी। जिसमें प्राइवेसी के राइट्स का मुद्दा भी शामिल है। बता दें कि यह सुनवाई पांच जजों की संवैधानिक पीठ करेगी।
यह भी पढ़ें… 5 जजों की संविधान पीठ करेगी आधार अधिनियम पर सुनवाई!
आधार कार्ड मामले की सुनवाई :
- आधार अधिनियम की वैधता से संबंधित एक याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ सुनवाई करेगी
- याचिका पर सुनवाई 18 जुलाई से शुरू होगी और दो दिन चलेगी।
- आधार अधिनियम की वैधता को चुनौती गोपनीयता के मुद्दे पर दी गई है।
- बता दें कि यह मुद्दा पिछले दो साल से लंबित पड़ा है।
- 5 जजों की संविधान पीठ इस पर फैसला करेगी कि गोपनीयता का अधिकार क्या मौलिक अधिकार है?
- SC के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने बुधवार को मामले पर फैसला लिया
- पीठ ने कहा कि पांच न्यायाधीशों की पीठ दो दिनों तक इस मामले की सुनवाई करेगी।
- वरिष्ठ वकील श्याम दीवान और अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है।
- जिस पर केहर ने मामले की सुनवाई संविधान पीठ द्वारा किए जाने की बात कही।
- गोपनीयता मौलिक अधिकार है या नहीं, इस पर आधार योजना की वैधता को लेकर सवाल अक्टूबर 2015 में सविधान पीठ के पास भेजा गया था।
यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश : आधार कार्ड ने मिलाया बिछड़ा हुआ परिवार!
सरकार का मकसद डुप्लीकेशन हटाना :
- सरकार डुप्लीकेशन हटाने के लिए तमाम योजनाओं में आधार जरूरी कर रही है।
- इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा ने भी सभी इंश्योरेंस कंपनियों से उनके एजेंट्स के आधार नंबर जमा करवाने को कहा है।
- इसका मकसद ऑनलाइन डाटाबेस बनाना है, ताकि डुप्लीकेशन को रोका जा सके।
- इस डाटाबेस का जिम्मा इंश्योरेंस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के पास होगा।
यह भी पढ़ें… स्काइप से जोड़ें आधार, करें सुरक्षित चैट!
92 स्कीम्स में आधार का उपयोग :
- केंद्र के 19 मंत्रालयों की 92 स्कीम्स में आधार का उपयोग हो रहा है।
- इनके जरिए एलपीजी सब्सिडी, फूड सब्सिडी और मनरेगा के तहत मिलने वाले फायदे आधार के जरिए मिल रहे हैं।
- बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की कई सर्विसेस में आधार को हर जगह आईडेंटिटी के तौर पर मंजूर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… शिक्षा संस्थान को सफाई के आधार मिलेगी ‘स्वच्छता रैंकिंग’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें