गंभीर अपराधों में मुकदमे का सामना कर रहे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है.
पांच जजों की बेंच का होगा गठन :
- सुप्रीम कोर्ट दागी उम्मीदवारों के चुनाव में लड़े जाने के मामले पर सुनवाई के लिए तैयार है.
- कोर्ट ने इसके लिए पांच जजों की बेंच के गठन की बात भी कही है.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गंभीर अपराधों में मुकदमे का सामना कर रहे लोगों को चुनाव लड़ने की अनुमति देने या नहीं देने के मुद्दे पर सुनवाई तेज करने पर वह सहमत है.
- सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका पर अगर तुरंत सुनवाई शुरू हो जाती है.
- तो इसका असर आने वाले पांच राज्यों के चुनावों पर पड़ सकता है.
- बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीख का एलान कर दिया है.
- इसके साथ ही इन पांच राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई.
- यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे.
- पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को शुरू होगा.
- जबकि अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होगा.
- इसके साथ ही 11 मार्च को सभी 5 राज्यों के साथ यूपी के मतदान का परिणाम भी घोषित होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें