सुप्रीम कोर्ट ने अन्नाद्रमुक की राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा और अन्य की जयललिता की मौत की जांच से संबंधित याचिका को खारिज कर दिया.
ज्युडिशियल इन्क्वायरी की उठी थी मांग :
- जयललिता की मौत पर जांच की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
- बताया जा रहा है कि याचिका में सीबीआई या फिर ज्युडिशियल इन्क्वायरी की मांग की गई थी.
- उल्लेखनीय है कि शशिकला पुष्पा को अन्नाद्रमुक से निष्कासित किया जा चुका है.
- याचिका में कहा गया था,”जयललिता की मौत संदिग्ध हालात में हुई,
- साथ ही अंतिम संस्कार के फोटोज को देखने से पता चलता है कि उनके शरीर पर निशान थे.”
- राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने पिटीशन में कहा कि हॉस्पिटल में जयललिता के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं थी.
- हॉस्पिटल में भर्ती होने से लेकर उनकी मौत होने तक हर बात को छिपाया गया.
- यही नहीं उनकी असली मेडिकल कंडीशन का खुलासा नहीं किया गया था.
- शशिकला पुष्पा ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट और इलाज के डिटेल्स का खुलासा करने के लिए केंद्र सरकार,
- तमिलनाडु सरकार और अपोलो हॉस्पिटल को निर्देश दे और उनसे सीलबंद रिपोर्ट तलब करे.
- उल्लेखनलीय है कि जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थीं.
- जिसके बाद 5 दिसंबर को उनका निधन हो गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें