भाजपा द्वारा गोवा में सरकार बनाने के विरोध में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. आज सुप्रीम को जस्टिस खेहर की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई हुई. वरिष्ट वकील हरीश साल्वे केंद्र के पक्ष से केस लड़ रहे हैं जबकि अभिषेक सिंघवी कांग्रेस की पैरवी कर रहे हैं.
राज्यपाल के सामने क्यों नहीं रखा पक्ष
- सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा कि सरकार बनाने पर गोवा के राज्यपाल से सम्पर्क क्यों नहीं किया?
- कांग्रेस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भाजपा सीटों की खरीद फरोक में लगी हुई है.
- साथ ही सरकार बनाने पर संविधान का उल्लंघन भी हो रहा है.
- कोर्ट ने आंकड़े ना पेश किये जाने पर नराजगी जताई.
- कोर्ट ने कहा आंकड़े ही गोवा में सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी का विश्लेषण कर सकती है.
- रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने भाजपा की सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
खरीद फरोक का आरोप लगा
- गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भाजपा को सरकार बनाने को कहा था.
- साथ ही विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने को कहा था.
- जिसके बाद कई नेताओं ने भाजपा पर नेताओं की खरीद फरोक का आरोप लगा दिया.
- गोवा में कोई भी पार्टी बहुमत के साथ नहीं जीत पायी है.
- जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 21 का आंकडा हासिल करने की बात कही है.
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायकों ने
- भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है.