नौ सौ पचास करोड़ के चारा घोटाले में आरोपित आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को राहत मिल सकती है.सुप्रीम कोर्ट में इस केस की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.जिसमें लालू प्रसाद पर से कुछ धाराएं हटाई जा सकती हैं.इसपर भी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है.
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी
- इस केस में लालू प्रसाद की तरफ से वरिष्ठ वकील राम जेठ मलानी केस की पैरवी कर रहे हैं.
- राम जेठ मलानी द्वारा कुछ धाराएं हटवाने की याचिका दाखिल की गयी थी.
- जिसपर सुनवाई 28 फरवरी को होगी.राम जेठ मलानी ने इसपर कहा कि
- सभी आरोप एक जैसे हैं जिस कारण सुनवाई एकसाथ हो सकती है.
- रंजीत कुमार सीबीआई अधिकारी ने कहा लालू प्रसाद पर छह मामले दर्ज हैं.
- जो अलग अलग हैं एक मामले में वो दोषी साबित हुए हैं.
साल 2014 में लालू को मिली थी राहत
- झारखंड हाईकोर्ट ने साल 2014 में सुनवाई करते हुए एक अहम फैसला दिया था.
- कोर्ट ने लालू प्रसाद पर से साज़िश रचने का आरोप हटा दिया था.
- साथ ही कहा था एक ही आरोप के लिए बार बार सजा नहीं दी जा सकती.
- कोर्ट के इस फैसले के बाद सीबीआई ने कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए.
- सुप्रीम कोर्ट में जुलाई में याचिका दाखिल की थी.