पनामा पेपर्स लीक मामले में देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका के तहत पनामा पेपर्स मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए तैयार हो गयी है। वकील एमएल शर्मा की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह कार्यवाई की है।
500 से ज्यादा भारतीयों के नाम:
- 3 अप्रैल, 2016 को हुए पनामा पेपर्स लीक के बाद हुए खुलासे में करीब 500 से ज्यादा भारतीयों के नाम शामिल थे।
- जिसके लिए वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर, पनामा लीक में जिन भारतीयों के नाम हैं, उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी।
- इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को तैयार हो गयी है।
- याचिका में मांग की गयी है कि, सेबी के चेयरमैन-निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग के साथ पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो।
- याची के अनुसार, करीब 100 लाख करोड़ रुपये विदेशी खतों में पड़े हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए।
- याची ने अपनी दलील के लिए विजय माल्या का भी उदाहरण दिया।
- आज मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस दीपक शर्मा और जस्टिस शिवकीर्ति सिंह की बेंच ने केंद्र सरकार, सीबीआई, आरबीआई और सेबी को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है।
- सुप्रीम कोर्ट ने सभी को 4 हफ़्तों का समय दिया है नोटिस का जवाब देने के लिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें