देश में जहाँ किंगफ़िशर एयर लाइन्स के मालिक विजय माल्या द्वारा बैंकों का बकाया लोन ना देने पर उनका एक विला नीलाम कर दिया गया है. इसी तर्ज़ पर अब सुब्रतो राय सहारा के प्रसिद्ध एमबी वैली प्रोजेक्ट को जल्द ही नीलाम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई के दौरान दिया गया है.
34,000 करोड़ का है एमबी वैली प्रोजेक्ट :
- देश के एक दिग्गज व्यापारी सुब्रत राय सहारा की प्रसिद्ध एमबी वैली को जल्द ही नया खरीददार मिल जाएगा.
- दरअसल इस मामले के तहत कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान न्यायाधीशों की पीठ ने आदेश जारी किया है.
- बता दें कि इस आदेश के अनुसार अब जल्द ही इस वैली की नीलामी होगी, साथ ही इसे एक नया खरीददार मिल जाएगा.
- आपको बता दें कि यह पहला ऐसा वाकया नहीं है जब किसी दिग्गज व्यापारी की संपत्ति को इस तरह से नीलामी के लिए तैयार किया गया हो.
- इससे पहले भी किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या की संपत्तियों में से गोवा स्थित किंगफ़िशर विला की हाल ही में नीलामी हुई है.
- आपको बता दें विजय माल्या इस समय ब्रिटेन मेंब रह रहे हैं साथी ही भारत सरकार द्वारा ब्रिटेन की सरकार को प्रत्यार्पण पत्र भी भेजा जा चुका है.
- जिसपर अब ब्रिटेन सरकार द्वारा प्रतिक्रिया देते हुए माल्या को जल्द ही भारत भेजने की कवायद चल रही है.
- आपको बता दें कि माल्या भी अपने द्वारा लिए गए लोन को चुका पाने में असमर्थ थे.
- जिस कारण उनकी संपत्ति को नीलाम कर बैंकों द्वारा अपने नुक्सान की कुछ भरपाई की गयी है.
- इसी क्रम में अब सुब्रत रॉय सहारा कि संपत्ति भी नीलाम की जाने वाली है जिसकी कुल कीमत 34,000 करोड़ बतायी जा रही है.