तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में इन दिनों राजनैतिक उठा-पटक चल रही है. एक तरफ पार्टी प्रमुख शशिकला नटराजन सीएम पद के लिए कड़े प्रयास कर रही हैं. वहीँ इस पद को छोड़ चुके ओ पन्नीरसेल्वम भी दोबारा सत्ता में आने के प्रयासों में लगे हैं. जिसके बीच शशिकला के पद को ग्रहण करने को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष ने कोर्ट में इस बाबत याचिका दयार की थी. जिसपर कोर्ट ने तुरंत फैसला सुनाने से इनकार कर दिया है.
जनहित याचिका हुई थी दायर :
- तमिलनाडु की AIADMK पार्टी में इन दिनों कई तरह की राजनैतिक उठा पटक चल रही है.
- जिस बीच शाशिकाला को सीएम पद की शपथ लेने से रोकने के लिए कोर्ट में जनहित में याचिका दायर की गयी थी.
- जिसके तहत याचिकाकर्ताओं ने इस बाबत तुरंत सुनवाई का आग्रह किया था.
- जिसे फिलहाल कोर्ट द्वारा ताल दिया गया है.
- साथ ही तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इनकार कर दिया है.
- आपको बता दें कि यह याचिका गत 6 फरवरी को दायर की गयी थी.
- जिसके बाद शशिकला की 7 तारीख को होने वाली शपथ तो टाल दिया गया था.