हाल ही में जस्टिस खेहर पर देश के 44वें मुख्य न्यायाधीश ना बनने को लेकर एक याचिका दायर की गयी थी. जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है.
कोर्ट को याचिका में नहीं दिखा दम :
- हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्णय लिया.
- जिसके तहत न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है.
- बताया जा रहा है कि एक याचिका दायर की गईं थी .
- जिसमे यह मांग की गयी थी कि खेहर को 44वां मुख्य न्यायाधीश ना बनाया जाए.
- इसके अलावा कहा गया था कि खेहर बहुत ही सख्त न्याधीश हैं.
- इसके अलावा वे वकीलों की छोटी-छोटी गलतियों को मुद्दा बना लेते हैं.
- यही नहीं कहा गया कि वे बड़े वकीलों का पक्ष भी लेते हैं.
- जिसपर कोर्ट ने निर्णय सुनाते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया है.
- कोर्ट के अनुसार इस याचिका में मजबूती नहीं है.