सुप्रीम कोर्ट ने महारष्ट्र सरकार को भारतीय डांस बार गर्ल्स एसोशिएशन की याचिका पर नोटिस भेजा है. कोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजकर उनसे जवाब माँगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी.
डांस बार महिलाओं की सभ्यता के खिलाफ
- पिछली सुनवाई में कोर्ट ने डांस बार को महिला सभ्यता औरर शिष्टाचार के खिलाफ बताया था.
- भारतीय बार गर्ल्स एसोशियेशन द्वारा सरकार द्वारा निर्मित नए एक्ट को ललकारा गया है.
- कोर्ट इस मामले के साथ साथ अन्य केसों की सुनवाई बीस अप्रैल को करेगा.
- लड़कियों पर पैसे उड़ाने से उन्हें अच्छा लगेगा या बुरा इस बात से कोई असर नहीं पड़ता.
मामला बॉम्बे हाई कोर्ट भेजने की अपील
- महाराष्ट्र सरकार ने ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट भेजने की अपील की थी लेकिन
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार की ये मांग ठुकरा दी गयी.
- कोर्ट ने कहा है कि नया एक्ट संवैधानिक रूप से लाया जाएगा.
- कोर्ट ने ये भी कहा डांस बारों पर रोक लगाना सही नहीं है.
- इसलिए इस मामले की सुनवाई सर्वोत्तम न्यायलय में होनी चाहिए.
- इस मामले में अगली सुनवाई बीस अप्रैल को होगी.
- सुनवाई बेहद अहम रहेगी.
- पिछले कुछ वक़्त में देखा जाए तो डांस बारों पर कई बार प्रश्न उठाये गए है.
- लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और अन्य मामले सामने आये हैं.