सुप्रीम कोर्ट में आज नोटबंदी को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी! सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के बाद कई याचिकाएं दायर की गई थीं. सुप्रीम कोर्ट से ये अपील की गई थी कि वो केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर रोक लगाये. सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए 2 दिसंबर की अगली तारीख तय की थी.
इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि
- नोटबंदी से भारत की जनता को हो रही कठिनाइयो के लिए ही सुप्रीम कोर्ट 2 दिसंबर सुनवाई करेगा.
- पहले कोर्ट द्वारा नोटबंदी की हकीकत का जायजा लिया जाएगा फिर इस मामले पर सुनवाई शुरू होगी.
- भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने कहा था कि नोटबंदी के बाद भारत की जमीनी हकीकत का पता किया जाएगा.
- याचिका करने वाले ने कोर्ट को बताया था कि लोगों की नोटबंदी के बाद से लगातार मौत हो रही है.
- इस सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई एक साथ करने का निर्णय किया था.
और पढ़ें: नोट बंदी: मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा !
वहीँ मोदी सरकार ने भी नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था. इस हलफनामे में केंद्र सरकार की तरफ से सफाई दी गई थी.
- मोदी सरकार ने इस हलफनामे में जीडीपी के मुद्दे को भी उठाया था.
- केंद्र का कहना था कि दुनिया में जीडीपी का महज 4 प्रतिशत कैश ट्रांजैक्शन होता है.
- लेकिन हमारे देश में ये जीडीपी का 12 प्रतिशत है.
- ऐसे में नोटबंदी का कदम ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन को खत्म कर उसको डिजिटल करने के लिए उठाया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें