आगामी चुनावों के मध्य बजट पेश करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 20 जनवरी को करेगा.इससे सुप्रीम कोर्ट में बजट की जल्द सुनवाई दायर याचिका पर सुनवाई करने से साफ़ इनकार कर दिया था . बजट मार्च के बाद पेश हो इस याचिका पर कोर्ट की बेंच पीठ ने सुनवाई करने से साफ़ इनकार कर दिया था.
चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता में सुनवाई
- कोर्ट की पीठ की अध्यक्षता चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने की थी .
- पीठ ने कहा की अभी इस पर सुनवाई नहीं होगी पर जल्द सुनवाई की तारीख का एलान होगा.
- चुनाव आयोग ने भी बजट पेश करने की तारीख पर विचार करने की बात कही थी .
- निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की समय सारिणी के एलान के बाद
- बजट पेश करे जाने पर सवाल उठ रहे थे .
- कई पार्टियां बोल रहीं है चुनावों से पहले बजट पेश किया जाना सही नहीं होगा
- यह आचार सहिंता का उल्लंघन होगा.
विपक्षी दल ने निर्वाचन आयोग से की थी मुलाक़ात
- बजट को चुनाव से पहले ना पेश किये जाने पर विपक्ष का एक दल चुनाव आयोग से मिला था.
- विपक्षी नेता गुलाम नबी आज़ाद ने चुनाव आयोग से मिलने का समय माँगा था
- निर्वाचन आयोग ने बोला कि इस बात को कई और दल भी रख चुके हैं.
संसद में बजट सत्र की तारीख हुई घोषित
- इससे पहले संसद में बजट सत्र शुरू होने की तारीख घोषित हो चुकी है .
- साल का बजट सत्र दो चरणों में होगा पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होगा जो 16 फरवरी तक चलेगा.
- कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
- वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट एक फरवरी को लाया जायेगा.
- बीते सालों पर गौर किया जाए तो बजट फरवरी महीने के अंत तक पेश होता था.
- लेकिन इस बार बजट जनवरी के अंत तक ही पेश कर दिया जाएगा.
- इस साल आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी तक आ जाएगा.
- जिसके बाद 31 जनवरी से नौ फरवरी तक बजट सत्र चलेगा.
- सरकार ने बजट सत्र के लिए हर संभव तैयारी पूरी कर ली है.
- सरकार इस इरादे से बजट पेश करेगी कि नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाये.
- विभिन्न मंत्रालयों के खर्चों को योजना और गैर योजना तौर पर दिखाया जाता रहा है.
- इस परम्परा को भी समाप्त करने की योजना है.