Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

प्रभु की माया से बदली रेलवे की काया, हाईटेक हुई यात्री रेल!

suresh prabhu twitter help desk

रेल मंत्री सुरेश प्रभु की पहल पर रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू की गई सोशल मीडिया की मुहिम लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। ट्विटर के जरिए रेल यात्रियों की मदद की खबरे आजकल सुर्खियां बन रही हैं। यात्रियों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो, उसके लिए रेलवे के ट्विटर हैंडल @RailMinIndia पर एक ट्वीट करने की देर है, ट्विट मिलते ही इस से जुड़े अधिकारी हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, उस समय तक उस शिकायत पर नज़र रखते हैं, जब तक शिकायतकर्ता तक मदद न पहुँच जाए।

हाल में मार्च की एक घटना यह बताने के लिए काफी है कि कुछ समय पहले तक यात्री सुविधाओं की खामियों के लिए जाने जानी वाली रेलवे को सुरेश प्रभु ने किस कदर हाईटेक कर दिया है। एक साधारण यात्री आशुतोष मिश्रा जो कानपुर स्टेशन पर ट्रेन नम्बर 12594 में अपनी मेडिकल रिपोर्टस भूल जाते हैं। जिसके बाद वह ट्विटर के जरिये रेल मंत्री से मदद की गुहार लगाते है और मंत्रालय उनकी मदद में तत्परता दिखाता है।

suresh prabhu twitter help desk

ट्विट मिलते ही रेलवे का ट्विटर हैंडल आशुतोष से उनका पीएनआर और मोबाइल नम्बर की जानकारी लेता है। इसके बाद पूरा रेलवे महकमा सक्रिय हो उठता है और महज कुछ ही घण्टों में लखनऊ स्टेशन पर उनकी मेडिकल रिपोर्टस खोज ली जाती है। आशुतोष सुरेश प्रभु की इस पहल से अभिभूत हैं, और रेलवे अधिकारियों की शान में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहें है।

suresh prabhu twitter help desk

 

Related posts

घाटी की स्थिति देखते हुए चुनाव आयोग ने रद्द किये अनंतनाग उपचुनाव!

Vasundhra
8 years ago

इस फैसले को अमान्य करार देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था- किरण बेदी

Prashasti Pathak
8 years ago

सोने की भौतिक खरीद को कम करने के लिए, सरकार हर महीने जारी करेगी गोल्ड बॉन्ड योजना।

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version