Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वीडियो: सर्जिकल स्ट्राइक में 40-50 नहीं बल्कि सेना ने मारे थे 200 से ज्यादा आतंकी!

surgical strike debate

[nextpage title=”mahroof raza” ]

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के लिए आतंकी कैंप को तबाह करने की बात स्वीकारना मुश्किल हो रहा है! भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लांच पैड को तबाह कर दिया. इस स्ट्राइक में सेना के सूत्रों के हवाले से कम से कम 50 आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी. लेकिन सच कुछ और ही है. इस स्ट्राइक को लेकर पाक से लेकर पूरी दुनिया में सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा हो रही है.  पाकिस्तान इस सर्जिकल स्ट्राइक को सिरे से नकार रहा है. इस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर खास बात सामने आई है. जो कि हैरान करने वाली है.

देखिये, आखिर कितने आतंकी मारे थे सेना ने:

[/nextpage]

[nextpage title=”mahroof raza” ]

महरूफ रजा भारतीय सेना को अपनी सेवायें दे चूके हैं. कश्मीर और पाकिस्तान के मसले पर उनकी विद्वता किसी से छिपी नही है. आतंरिक मामलों में भी उनकी जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति से कहीं ज्यादा है. कश्मीर और पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे से वाकिफ महरूफ रजा फिलहाल टाइम्स नाउ के चैनल पर स्ट्रेटजिक अफेयर पर चर्चा करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=8lCPKXN9Rss&feature=youtu.be

वीडियो: TIMES NOW

इसी प्रकार की एक डिबेट में उन्होंने पाकिस्तान के कानून मंत्री को जो बातें बताई वो हैरान करने वाली थी. उन्होंने खुलेआम ये बातें कहीं कि भारतीय सेना ने 40 नही बल्कि 200 से ज्यादा आतंकी मारे थे. इस बात पर पाकिस्तानी कानून मंत्री बगले झांकते नजर आये. महरूफ रजा की इस दावे के बाद पाक कानून मंत्री चुप हो गए, कोई उत्तर नही दे पाए. महरूफ ने ये दावा किया कि सेना के पास वो सारे फैक्ट्स हैं और जब ये सामने आयेंगे तो सब मालूम हो जायेगा. महरूफ ने कहा कि पाकिस्तान UN को बताने से डर क्यों रहा है कि भारतीय स्पेशल कमांडो ने 200 आतंकी मारे थे.

पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घिरा हुआ है और उसे समझ नही आ रहा है कि आतंकी कैंप पर हुए इस हमले को कैसे पचाया जाये.

[/nextpage]

Related posts

रामनाथ कोविंद हुए दिल्ली के लिए रवाना, पीएम मोदी से करेंगे मुलाक़ात!

Vasundhra
7 years ago

केंद्रीय गृहमंत्री की तबियत बिगड़ी, गौशालाओं के राष्ट्रीय सम्मलेन में नहीं हुए शामिल!

Divyang Dixit
9 years ago

ट्रिपल तलाक: फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं में ख़ुशी!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version