भारत ने पाकिस्तान को उरी हमले के बाद मुंहतोड़ जवाब दिया है. पीएम सहित सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की गई. जिसमें ये कहा गया कि सेना ने PoK में घूसकर कई आतंकियों को मार गिराया है. इस हमले के पाक के सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि पाक सरकार ने भी कर दी है.
इस सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना ने अंजाम दिया है.
Our 2 soldiers died and 9 got injured :Pakistan Defence Minister Khawaja Asif on surgical strikes by Indian Army in Pak territory.
— ANI (@ANI) September 29, 2016
DGMO ने प्रेस मीटिंग में पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सेना ने पाक आर्मी के सैनिकों सहित कई आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय सेना को इस स्ट्राइक में कोई नुकसान नही हुआ है.
नवाज घबराये:
- भारत के इस रुख के बाद अब पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ घबराये हुए हैं.
- लेकिन साथ ही अब वो भारत के इस कदम का विरोध कर रहे हैं.
- नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की घटना निंदनीय है.
- भारत शांति बहाली नहीं चाहता है.
- विश्व पटल पर भारत का ये रवैया अच्छा संकेत नही है.
- पाक सैनिकों के मारे जाने का हमें दुःख है.
- नवाज शरीफ ने पाक सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
- उधर पाक मीडिया से भी ख़बरों के मुताबिक 2 सैनिक मारे गए हैं जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं.
Indian army Special Forces op on terror launch pads lasted from 1230am-4:30AM, location was 500meters-2Km across LOC: Sources
— ANI (@ANI) September 29, 2016
वहीँ पाक सेना ने भारत के इस कदम का जवाब देने की बात कही है. पाक सेना के अधिकारियों का कहना है कि जैसा बड़ा हमला भारत ने किया है वैसा जवाब भी दिया जायेगा.