भारतीय डाक सेवा ने 21 जून को होने वाले ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सूर्य नमस्कार का डाक टिकट जारी किया।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी किया टिकट:

  • भारतीय डाक सेवा ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार का डाक टिकट जारी किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टिकट जारी किया।
  • अलग अलग टिकट में सूर्य नमस्कार की अलग अलग मुद्राएँ होंगी।

प्रधानमंत्री ने विश्व को दिया सन्देश:

  • प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पूरे विश्व के नाम सन्देश दिया और कहा कि, “पूरा विश्व एक परिवार है”।
  • उन्होंने कहा कि, “पहले योग दिवस को पूरे विश्व से सपोर्ट मिला”।
  • उन्होंने कहा कि, “प्रशांत महासागर से लेकर पोर्ट ऑफ़ स्पेन, वैंकुवर से ब्लादीवोस्टक और कोपेनहेगन से लेकर कैप्टाउन की तस्वीरें उन्हें देखने को मिली”।
  • उन्होंने कहा कि, “वो स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं कि, उन्हें पहले योग दिवस पर दिल्ली में 36,000 लोगों के साथ योग करने का मौका मिला”।
  • जिनमें भारतीय नागरिक और कई विदेशी मेहमान थे।
  • योग के लिए उन्होंने कहा कि, “योग सिर्फ एक शारीरिक अभ्यास नहीं है, यह हमारे लिए नए आयाम खोलता है”।
  • “योग हमारा बैलेंस बनाता है”।
  • “योग हमें नयी उर्जा देता है”।
  • योग एम्बेसडरों के लिए उन्होंने कहा कि, “योग एम्बेसडर पूरे विश्व में भारत की प्राचीन सभ्यता के सन्देश को पहुंचा रहे हैं”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें