सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स ‘सीबीडीटी’ के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने नोटेबंदी के बाद से अब तक की गई छापेमारी की पूरी जानकारी दी ।चंद्रा ने बताया कि नोटेबंदी के बाद 9 नवंबर से की जा रही छापेमारी में अब तक करीब 393 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया है। उन्हेंने बताया कि जब्त किये गए 393 करोड़ रुपये के माल में 316 करोड़ रुपये कैश के रूप में बरामद किया गया है जिसमे से करीब 80 करोड़ रुपये नई करंसी के रूप में बरामद किया गया है। सुशील चंद्रा ने कहा कि इस माल में 76 करोड़ रुपये कीमत का सोना भी जब्त किया गया है।
कालाधन रखने वालों को अपना धन सफ़ेद करने अक एक और मौका देगी सरकार
- राजस्व सचिव हसमुख आढिया ने कहा की कालाधन रखने वालों को अपना धन सफ़ेद करने के लिए सरकार एक और मौका देगी।
- उन्होंने कहा कि इसके लिए कालेधन कुबेर अपने धन का 50 प्रतिशत देकर अपने धन को सफ़ेद कर सकते हैं।
- आढिया ने कहा की इसके लिए योजना शनिवार से लागू हो जाएगी।
- उन्हेंने बताया की इसके लिए 31 मार्च तक का समय दिया जाएगा।
- गौरतलब हो की सरकार ने कहा था कि कालाधन रखने वाले बचेंगे नहीं।
- राजस्व सचिव ने कहा की कोई अगर अलग अलग खातों में पैसा रख कर टैक्स से बचने की कोशिश कर रहा है।
- तो इस बात पर नज़र राखी जा रही है।
- उन्हेंने बताया की ऐसे मामलों की छानबीन की जा रही है।
- जिसके अंतर्गत सभी खतों को ऑडिट किया जा रहा है।
- जिस रकम पर टैक्स नही दिया गया उस पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :हंगामे के कारण लोकसभा की छवि हुई धूमिल : सुमित्रा महाजान