विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने काम करने के तरीके और अपने अडिग फैसले लेने की क्षमता से देशवासियों का ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क के लोगों का दिल भी जीत लिया है। शायद यही कारण है कि एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपने देश की सरकार से वीजा मांगने की बजाए सुषमा स्वराज से वीजा की गुहार लगाई है।
पाक नागरिक ने लगाई सुषमा स्वराज से गुहार-
- पाकिस्तान के एक नागरिक ने अपनी सरकार से नहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा मांगा है।
- इस नागरिक ने अपने पिता जो लीवर की बीमारी से ग्रस्त हैं उनके लिए मेडिकल वीजा मांगा है।
- पाक नागरिक ने मेडिकल वीजा माँगा है ताकि उसके पिता को इलाज के लिए भारत लाया जा सके।
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक नागरिक को वीजा देने का आश्वासन भी दिया है।
- इसके लिए पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से उन्हें सिफारिश करनी पड़ेगी।
- भारत-पाक के बीच बिगड़े रिश्तों के कारण विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत में केवल उन्हीं को मेडिकल वीजा दिया जाएगा जिनकी सिफारिश विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज करेंगे।
- इस पाक नागरिक ने ट्विटर पर मेडिकल वीजा देने की गुहार लगाईं थी।
- इसका जवाब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर ही दिया।
@SushmaSwaraj i sold half of my assets 4 my father's liver transplant from india and now no medical visa for us.why only common man suffers.
— saeed ayub (@saeedayub1) June 4, 2017
My sympathies are with you. We will give you the visa. Sartaj Aziz Sahib should recommend your case. https://t.co/ZZvQjafIGY
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 4, 2017
दिल के ऑपरेशन के लिए बच्चे को दिया वीजा-
- कुछ दिनों पहले भारत ने एक पाकिस्तानी बच्ची का वीजा जारी किया था।
- वो बच्ची दिल की बीमारी से ग्रस्त थी।
- उसके इलाज के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कोशिशों के बाद वीजा जारी हुआ था।
- बच्ची के लिए चार महीने का मेडिकल वीजा जारी किया गया।
- ताकि बच्ची के दिल का ऑपरेशन भारत ने हो सके।
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मलेशिया में फंसे भारतीय को मदद!
यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय इंजीनीयर की हत्या, सुषमा स्वराज ने जताया दुख!