विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभालने के साथ ही अपने काम में सतर्कता व जल्द संज्ञान ले मामले को सुलझाने के लिए जानी जाती हैं. उनकी इसी सतर्कता को देखते हुए जनता को उनसे यह उम्मीद रहती है कि उनकी समस्याओं को ना केवल समझा जाएगा बल्कि इन समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा. इसी क्रम में एक भारतीय पिता द्वारा पाकिस्तान में ससुरालीजनों के अत्याचार से पीड़ित अपनी बेटी का दर्द सुषमा स्वराज तक पहुँचाया गया. जिसपर विदेश मंत्री द्वारा जल्द ही संज्ञान लेकर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त से पीड़िता से को संपर्क करने के दिए आदेश :
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा हाल ही में मदद की गुहार लगायी गयी है.
- बता द्दें कि यह मदद एक भारतीय पिता द्वारा अपनी बेटी पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए लगायी गयी है.
- आपको बता दें कि इस महिला का विवाह पाकिस्तान में किया गया था.
- परंतु वहां उसके परिवार वाले उस पर अत्याचार कर मार-पीट भी करते हैं.
- जिसके बाद इस दुखी पिता ने हारकर विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगायी है.
- आपको बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा से ही जल्दी न्याय दिलाने के३ लिए जानी जाती हैं.
- इसी क्रम में उन्होंने इस मामले का भी इसी तत्परता से संज्ञान लिया है.
- इसके साथ ही पाकिस्तान में मौजूद इस पीड़िता से संपर्क करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
- इसके साथ ही ईस निर्देश पर भारतीय उच्चयुक्त पाकिस्तान में इस महिला से मिला तो उसने भारत वापस आने की मांग की हैं.
- जिसकी जानकारी सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दी साथ ही इस महिला के पासपोर्ट के नवीनीकरण कराने की भी बात कही है.
- जिसके बाद पीड़िता के पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके कदम के लिए धन्यवाद किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें