पाकिस्तान द्वारा बीते दिन एक और नापाक हरकत को अंजाम देते हुए एक ऐलान किया गया है. बता दें कि इस ऐलान के अनुसार उन्होंने भारत के पूर्व वायुसेना अफसर कुलभूषण जाधव को मौत की सज़ा सुनाई है. बता दें कि उनपर पाकिस्तान द्वारा जासूसी का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद अब इस मुद्दे पर पूरा देश आक्रोशित है. इसका असर आज लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान भी देखने को मिला है.
राज्यसभा में सुषमा स्वराज ने जाधव को बताया भारत का बेटा :
- राज्यसभा में आज पूर्व वायुसेना अफसर कुलभूषण जाधव की सज़ा का मामला चर्चा में रहा है.
- बता दें कि इसी क्रम में लोकसभा में भी कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया है.
- जिसके तहत दोनों सदनों में आज इस मुद्दे पर चर्चा हुई है साथ ही सरकार द्वारा आश्वासन भी दिए गए हैं.
- बता दें कि आज राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जाधव के मुद्दे पर प्रकाश डाला था.
- साथ ही केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए कुछ कदम उठाने की मांग की गयी है.
- जिसके बाद अब विदेश मंत्री द्वारा राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सरकार का पक्ष रखा गया है.
- आपको बता दें कि इस दौरान सुषमा स्वराज द्वारा जाधव को भारत का बेटा भी बताया गया है.
- साथ ही उन्होंने बताया है कि वर लगातार उनके परिवार के संपर्क में बनी हुई हैं.
- इसके साथ ही सदन के माध्यम से उन्होंने जनता तक यह बात पहुंचाई है कि वे जल्द ही जाधव को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगी.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार जाधव को बचाने के लिए हर वह प्रयास कर रहा है जो अनिवार्य हैं.
- उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता आज़ाद द्वारा सहमति प्रकट की गयी है साथ ही स्वागत भी किया गया है.