दिल्ली- जेपी नड्डा पहुंचे सुषमा स्वराज के आवास, जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि, हमारी दीदी हम सबको छोड़कर चली गईं, उनके निधन से प्रत्येक सदस्य शोकाकुल है ,
- आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए ,
- भाजपा मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर,
- अंतिम दर्शन के लिए 11 बजे लाया जाएगा ।
- दिल्ली- शिव प्रताप शुक्ला सुषमा के आवास पहुंचे,
- शिव प्रताप ने सुषमा जी को दी श्रद्धांजलि,
- शिव प्रताप ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए,
- उनका जाना पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है,
- प्रचार के लिए गोरखपुर गई थी,
- बीजेपी राज्यसभा सांसद हैं शिव प्रताप शुक्ला।
- PM Modi ने थोड़ी देर पहले सुषमा स्वराज को उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पीएम की भावुक भी हो गए।
- स्वराज को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी का काफिला वापस लौट गया है।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.
- बनर्जी ने स्वराज को एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि उनके साथ उन्होंने संसद में कई अच्छे पल बिताए.
- मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट किया- सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ,
- 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी.
- भले ही हमारी विचारधाराएँ भिन्न थीं,
- हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए.
- एक उत्कृष्ट राजनेता, अच्छी इंसान. उनकी कमी खलेगी.
- बीएसपी प्रमुख मायावती सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची.
- मायावती ने कहा- सुषमा स्वराज जी के निधन पर हमारी पार्टी को और व्यक्तिगत तौर पर बहुत दुख है.
- वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक और वक्ता थीं.
- उनका व्यक्तित्व बहुत मिलनसार था, चाहे वो विपक्ष का नेता हो उनकी अपनी पार्टी का.
- वे संसद में तथ्यों के साथ अपनी बात रखतीं थीं,
- ऐसी दुख की घड़ी ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.
- पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए अपने अच्छे लम्हों को याद किया.
सुमित्रा महाजन ने कहा, ”हम दोनों के बीच में मजाक भी खूब होता था,
- वो मेरे घर की कई बातें जानती थीं.
- एक बार मुझे उनके साथ कहीं जाना था तो वो मुझे लेने के लिए मेरे घर आईं. लेकिन मुझे मेरे बेटे के लिए लड्डू बनाने थे,
- मेरे बेटे ने कहा कि लड्डू बना कर ही जाओ.
- इस मैंने सुषमा जी से कहा कि मैं आपके साथ चार पांच दिन बाहर रहूंगी, इसलिए मुझे लड्डू बना कर ही जाना होगा.
- ” उन्होंने बताया कि इस बात को सुषमा जी हर किसी को बताती थीं कि ये एक महिला के काम करने का तरीका होता है.
- उन्होंने तब तक इंतजार किया जब तक मैंने बेटे के लिए लड्डू नहीं बनाए.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी.पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर के सामने श्रद्धासुमन अर्पित किए.पीएम ने उनकी बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ रखकर ढांडस बंधाया.कौशल स्वराज से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए.पीएम ने परिवार से काफी देर तक बात की.
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें